सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता: आवेदन शुरू, अयोध्या में 16 जनवरी को हो रहा आयोजन

0

News N Live Desk: युवा पीढ़ी को हिंदू समाज की मान्यताओं, परंपराओं से अवगत कराने के उद्देश्य हेतु 16 जनवरी को अयोध्या में सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता आयोजन के संरक्षक सायण कुणाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के तौर पर अयोध्या के डीआईजी सह एसएसपी दीपक कुमार उपस्थित रहेंगे। बता दें कि इस आयोजन के संरक्षक सायण कुणाल पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के सुपुत्र हैं।

सायण कुणाल ने बताया है कि भारतीय संस्कृति के मर्म को पुनः जनमानस तक पहुंचाकर एक प्रकार का जनजागरण एवं चेतना फैलाना हमारा लक्ष्य है। साथ ही इस प्रतियोगिता आयोजन का लक्ष्य सनातन संस्कृति एवं भारतीय मूल्यों को जीवंत भी बनाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से कम आयु के युवा भाग ले सकेंगे। सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु भारतीय महाकाव्य रामायण को आधारशिला बनाकर इस वर्ष के सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रामायण के प्रश्न क्विज़ के शैली में प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को ₹21,000, द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को ₹11,000, तृतीय पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को ₹5,000 तथा 5 अन्य कुशल प्रतिभागियों को ₹ 1,100 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

अयोध्या के अमावा राम मंदिर में होगा आयोजन

सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन 16 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से अयोध्या के रामकोट में स्थित अमावा राम मंदिर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का नामांकन कार्यक्रम स्थल पर हो सकता है और इसके लिए किसी भी नामांकन शुल्क का प्रावधान नहीं है। नामांकन नीचे दिए गए लिंक से भी हो सकता है। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोगों से कोरोना सम्बंधित प्रोटकॉल पालन करने की भी अपील की जा रही है। सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता से संबंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए 8757683489 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

https://docs.google.com/forms/d/1ESQNBrVJCsGlJZNd04-ftWzt1rMrnlIh4s0rcwSkM1U/edit

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x