विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष वैज्ञानिक का दावा 2022 से पहले को दोनों से मुक्ति मिलना संभव नहीं
नई दिल्ली विश्व स्वास्थ्य संगठन की शीर्ष वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बड़ा बयान दिया है। स्वामीनाथन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सामान्य जीवन में लौटने के लिए 2022 से पहले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का मिलना बेहद कठिन है। सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, ‘WHO की कोवैक्स पहल के तहत आय के अलग-अलग स्तर वाले देशों में न्याय संगत रूप से वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जाएगा।
इसके लिए अगले साल के मध्य तक करोड़ों डोज तैयार करने होंगे। इसका मतलब हुआ है कि इससे जुड़े सभी 170 देशों या अर्थव्यवस्थाओं को कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा.’।
स्वामीनाथन ने कहा कि जब तक वैक्सीन का उत्पादन नहीं बढ़ जाता है, तब तक मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत को बदलने के लिए बहुत कम संख्या में ही वैक्सीन उपलब्ध होंगे, 2021 के अंत तक वैक्सीन के दो अरब वैक्सीन हासिल करने का लक्ष्य रखा जाएगा।