लालू यादव को मिली जमानत लेकिन जेल में ही रहेंगे राजद अध्यक्ष
NewsNLive Desk : झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हें जमानत दे दी है। लेकिन लालू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा क्योंकि दुमका कोषागार मामला अभी लंबित है।
आपको बता दें कि रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है। अपनी जमानत याचिका में लालू यादव ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में अपनी आधी सजा काट ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हलावा दिया था।