भाजपा नेताओं ने भी कोसा, जदयू नेता भी सकते में
पटना संवाददाता: इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रूपेश की हत्या सत्ता संरक्षित अपराधियों ने की है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. यही नहीं एनडीए के घटक दल भाजपा के सांसदों ने भी बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने पुलिस को जमकर कोसा है. इस घटना पर जदयू के नेता भी सकते में हैं. यह बात सामने आ रही है कि अपने मिलनसार स्वभाव के कारण रुपेश हर दल के नेताओं के चहेते थे. उनका राजनीतिक संबंध भी बहुत दूर तक था.
अपराधी चला रहे सरकार: तेजस्वी बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर रहे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि, “सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियां मार हत्या कर दी. वे मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हूं. बिहार में अब अपराधी सरकार चला रहे हैं.
बिहार में कोई सुरक्षित नहीं: मदन मोहन झा इस घटना को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने भी राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है.
सीबीआई जांच हो: पप्पू यादव बढ़ते अपराध की घटनाओं के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपराध के खिलाफ संघर्ष करना होगा. उन्होंने भाजपा और जदयू की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस घटना को सीबीआई को जांच के लिए तुरंत ट्रांसफर कर देना चाहिए.
भाजपा को भी पुलिस पर भरोसा नहीं: भाजपा नेताओं को भी या भरोसा नहीं है कि इस घटना का उद्भेदन पटना पुलिस कर पाएगी. इसलिए भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि यह घटना बिहार पुलिस पर सवालिया निशान है. यदि घटना का उद्भेदन में देरी होती है तो इसे सीबीआई जांच के लिए सौंप देना चाहिए.
रूपेश छपरा के रहने वाले थे. छपरा के भाजपा सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल ने भी इस घटना में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि रूपेश अत्यंत मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. अपराधी तुरंत पकड़े जाएं.
Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More
Bharat varta Desk हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More
Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More
Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More
Bharat varta Desk झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवनीत कुमार झारखंड राज्य विद्युत नियामक… Read More