रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव नहीं रहे
Bharat varta desk:
ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह तेलंगाना के हैदराबाद में निधन हो गया. प्रतिष्ठित मीडिया दिग्गज और फिल्म सम्राट रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ है. उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली. वे 87 साल के थे. रामोजी के निधन की खबर के बाद से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस रामोजी राव के निधन पर दुख जता रहे हैं. तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है.