रामविलास पासवान के बेटी-दामाद का दर्द, बीमार पिता से मिलने से रोका जा रहा
पटना से ऋषिकेश नारायण।
लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री बीमार हैं। वे दिल्ली में कई दिनों से अस्पताल के में भर्ती हैं। इसी बीच पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने अपनी पत्नी आशा पासवान के दर्द को अपने फेसबुक के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर साझा किया है। रामविलास पासवान और उनकी पहली पत्नी की बेटी आशा पासवान के बीच विवाद पहले भी सुर्खियों में रहा है। अपने पिता से नाराज हो कर आशा अपने पति साधु के साथ पहले ही राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो चुकी हैं।
रामविलास के दामाद अनिल कुमार साधु ने अपनी पत्नी आशा के दर्द को साझा करते हुए लिखा है कि आज अहले सुबह अभिभावक रामविलास पासवान के काफी खास “परिजन” का कॉल मेरे निकट संबंधी के पास आया और दिल्ली आने से मना कर दिया गया। अन्य सभी निकटतम परिजन लोग एस्कॉर्ट अस्पताल जा रहे हैं और पिताजी रामविलास पासवान से मिल भी रहे हैं, पर मुझे दिल्ली आने से रोक दिया गया है। मेरे निकट सम्बंधी को कॉल कर कहा गया कि साधु और आशा यहां नहीं आएं, अन्यथा ठीक नहीं होगा। आगे उन्होंने लिखा है कि मैं मानती हूं कि मेरे पिता और पति के बीच राजनीतिक मतभेद पिछले कुछ सालों से रहे हैं पर क्या इससे खून का रिश्ता खत्म हो जाता है? क्या मैं रामविलास पासवान की संतान नहीं हूं? क्या मुझे अपने बीमार पिता से मिलने का हक नहीं है? मुझे अपने बीमार पिता से मिलने से क्यों रोका जा रहा है, मेरी समझ से परे है। मेरा कसूर सिर्फ इतना ही है न कि मैं बेटी हूं। मेरा दिल्ली आने का कार्यक्रम तो रद्द हो गया पर यहीं से ईश्वर से प्रार्थना करती हूं “पापा आप जल्दी से ठीक हो जाएं, मुझे और कुछ नहीं चाहिए”। पर एक बात जरूर कहूंगी ज़्यादा निष्ठुरता इंसान को सर्वनाश की ओर ले जाता है। जिस तरह से एक बेटी को उसके बीमार पिता से मिलने से रोका जा रहा है न, उसकी हाय रोकने वाले को ज़रूर लगेगी।