राजद की बैठक में बवाल, तेज प्रताप बाहर निकले, श्याम रजक पर गाली देने का लगाया आरोप
Bharat Varta Desk: आज दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गए हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गंदी गाली देने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप ने कहा कि उनके पीए ने जब कल के कार्यक्रम के बारे में श्याम रजक से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने पीए को गाली दी और साथ ही साथ उन्हें भी गालियां दीं। तेज प्रताप ने कहा कि इसका ऑडियो क्लिप भी उनके पास है जिसे वह अपने फेसबुक पर डालेंगे। उन्होंने श्याम रजक पर भाजपा और आर एस एस का एजेंट होने का आरोप लगाया। दूसरी ओर श्याम रजक ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।