यूक्रेन के एयरपोर्ट पर रूस का कब्जा, भारतीय छात्रों को निकालने का काम शुरू
Bharat varta desk: यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद रूसी सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है। इस बीच रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की राजधानी कीव से सटे एक एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। एयरपोर्ट पर कब्जे के बाद कीव का संपर्क पश्चिम से काट दिया गया है।
यूक्रेन के लिए आज की रात सबसे अधिक संकटपूर्ण
अब खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता जताई है कि कीव पर रूसी सेना के कब्जे का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की रात हमारे लिए सबसे कठिन होने वाली है, लेकिन हमें खड़े रहना होगा। जेलेंस्की ने कहा कि आज की रात दुश्मन हमारी क्षमता को तोड़ने की हरसंभव कोशिश करेगा, आज वे हम पर कहर बरपाएंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले मैं अंडरग्राउंड नहीं
उधर रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के अंडर ग्राउंड हो जाने का दावा किया है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अंडरग्राउंड होने की बातों को गलत बताते हुए इसे रूस का प्रोपेगेंडा बताया है है।
रोमानिया और हंगरी एयरपोर्ट से छात्रों को ले भारत पहुंचेगा विमान
रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की निकालने की कोशिशें जारी हैं। बताया जा रहा है कि यूक्रेन से छात्रों का पहला जत्था पैदल चलकर रोमानिया के बॉर्डर तक पहुंचा। शनिवार को एयर इंडिया रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से तीन जहाजों के जरिए छात्रों को लेकर भारत पहुंचेगा।
.