युट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर ले गई तमिलनाडु पुलिस
पटना : तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से हिंसा के फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई (इओयू) की रिमांड पूरी होने के बाद आज तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई है। इसके लिए तमिलनाडु पुलिस ने पटना कोर्ट में रिमांड को लेकर अर्जी लगाई हुई थी। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम मनीष कश्यप को लेकर फ्लाइट से लेकर तमिलनाडु चली गई है। वहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर मनीष कश्यप से रिमांड पर लेकर तमिलनाडु की पुलिस पूछताछ करेगी। तमिलनाडु में इस मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज है।