मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताने वाले इलियासी को Y+श्रेणी सुरक्षा
Bharat varta desk: केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। हाल में उमर अहमद इलियासी से मुलाकात करने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और उनके सहयोगी पहुंचे थे। इलियासी ने मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ कह कर संबोधित किया था। उसके बाद उन्हें इंग्लैंड से टेलीफोन पर धमकी मिली थी। उसके बाद लगातार धमकियां मिल रहीं थीं। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनकी सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को आगाह किया था। उसके बाद केंद्र ने उनकी सुरक्षा का इंतजाम किया है।