मेधा संस्था पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों को कराया अख़बार कार्यालय में इंडस्ट्री विजिट
पटना : मेधा संस्था की ओर से दैनिक जागरण अख़बार कार्यालय में पटना यूनिवर्सिटी के 50 छात्रों के लिए इंडस्ट्री विजिट सह 2 घंटे की कार्यशाला आयोजित करवाया गया। जिसमे प्रिंट मीडिया के अलग ल-अलग आयाम पर दैनिक जागरण सीनियर एडिटर अश्विनी कुमार सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब रोचक पूर्वक सीनियर जर्नीलिस्ट जयशंकर ने दिया।
छात्रों ने जाना कि कैसे अख़बार के हेडलाइन से लेकर संपादकिय तय किया जाता है, सूत्र क्या होते हैं, कौन सी खबर आज प्रकाशित होंगी और इसका विश्लेषण कैसे किया जाता है। आगे दैनिक जागरण ब्रांड की सरिता मिश्रा ने बताया की प्रिंट मीडिया में आप अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं।
कार्यशाला की अध्यक्षता सरिता मिश्रा ने किया। मेधा संस्था की ओर से स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर शुभम निराला, कीर्ति ओर अंकित मौजूद रहे।