पटना संवाददाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने कह दिया कि अभी भाजपा ने मंत्रियों का लिस्ट नहीं दिया है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन के शिलान्यास समारोह के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लिस्ट आएगी तो मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा.
कौन सच -भाजपा या नीतीश
आज मुख्यमंत्री के इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ा दी है. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के यहां हुई बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकेश्वर प्रसाद ने कहा था कि भाजपा ने मंत्रियों की सूची जदयू को सौंप दी है. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री को भाजपा कोटे के मंत्रियों की सूची सौंप दी गई है .अब मुख्यमंत्री को फैसला लेना है. भाजपा नेताओं के पहले मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर कहा था कि भाजपा की ओर मंत्रियों की सूची नहीं मिली है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. उन्होंने शुरू में यह भी कहा था कि पहले कहां देरी होती थी. हम लोग तुरंत मंत्रिमंडल का गठन कर देते थे. लेकिन उन्होंने आज फिर यही बात दोहरा दी है. अब सवाल उठ रहा है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है . भाजपा के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की बातों पर यकीन किया जाए या मुख्यमंत्री की बात पर. इसको लेकर राजनीति में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इतने दिनों तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
Bharat varta Desk राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंची, जहां विष्णुपद मंदिर में वह… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। प्रेसिडेंट पद… Read More
Bharat varta Desk सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.… Read More
Bharat varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बीजेपी नेता… Read More
Bharat varta Desk पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत… Read More
पटना : विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में… Read More