
Bharat Varta Desk : दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सुई की कालाबाजारी करके भागलपुर की एक ईंट भट्ठा में काम करने वाली मजदूर के खाते में ₹ 90 लाख जमा किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने भागलपुर जिले के घोघा पहुंचकर महिला मजदूर सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सरिता को न तो बैंक खाते की जानकारी थी और न ही उसमें जमा पैसे की. महिला के पति सौदागर मंडल भी मजदूर हैं. दिल्ली से आई पुलिस टीम के सदस्यों ने बताया कि महिला के नाम पर दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सुई की कालाबाजारी हुई है. दिल्ली पुलिस को कोरोना मरीज ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे 50 हजार रूपये में ऑक्सीजन सिलेंडर और ढ़ाई लाख रूपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे गये थे. कालाबाजारियों ने एक बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा था. वह बैंक खाता सरिता देवी के नाम पर था. सरिता देवी के नाम से एचडीएफसी बैंक में खाता है. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसमें कई और लोगों से वसूल कर पैसे जमा कराये गये हैं. पिछले 1 महीने में उसके खाते में ₹ 90 लाख जमा हुए हैं.
मास्टरमाइंड कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी
घोघा के ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि घोघा के पास एक रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है. ओवरब्रिज निर्माण करा रही कंपनी का एक कर्मचारी बेगूसराय का रहने वाला है. उसने करीब दो दर्जन महिलाओं को नौकरी का प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों को अपने पास रख लिया है. कुछ महिलाओं के नाम से उसने बैंक खाते खोलवाए भी हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन और सुई की कालाबाजारी करने वाले गिरोह से उसका संबंध है. कर्मचारी और गिरोह के सदस्यों ने ही महिला सरिता देवी के खाते में ₹ 90 लाख जमा करवाए हैं. दिल्ली पुलिस उस कर्मचारी को भी खोज रही है.
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More
पटना / नई दिल्ली : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर इस… Read More
Bharat varta desk एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। मीडिया… Read More
Bharat varta Desk कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को… Read More
Bharat varta Desk पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीबी बजन्थरी के सेवानिवृत्त होने के… Read More