भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में एसीबी ने नंबर जारी किए, विभाग ने लोगों से किया आग्रह, जनता सामने आकर दे सूचना
रांची: आए दिन लोगों को शिकायत रहती है कि फलना विभाग के फलना पदाधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि के द्वारा काम कराने के बदले रिश्वत की मांग की जाती है, नहीं देने पर काम पूरा नहीं किया जाता है। लोगों के मन में आक्रोश तो रहता है परंतु यह कुछ नहीं कर सकते क्योंकि उनमें जानकारी का अभाव रहता है। आपको कोई काम कराने के लिए कहीं पर अवैध तरीके से पैसे की मांग होती है या घूस दिए बिना काम नहीं करने का हवाला दिया जाता है तो इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को दे सकते हैं। 24 घंटे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अफसरों के मोबाइल नंबर पर घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए एसीबी ने रांची सहित हरेक जोन के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। यहां इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना:
एसीबी ब्यूरो प्रमुख 9431172045
पुलिस महानिरीक्षक 9431138600
एसीबी मुख्यालय 06512281530
एसीबी दुमका 9471736874
एसीबी पलामू 9431172046
एसीबी चाईबासा 9431106962
एसीबी हजारीबाग 9431106962
एसीबी रांची 9431172046
एसीबी धनबाद 9471736874