भारत विकास परिषद का वार्षिक सम्मेलन, नई कार्यकारणी का गठन
Bharat Varta Desk: भारत विकास परिषद का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को भागलपुर में संपन्न हुआ, जिसमें नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद के काम में तेजी लानी है। कोरोना काल में पीड़ितों के बीच अनाज वितरण से लेकर वैक्सीनेशन अभियान में हाथ बटाना है। बताया गया कि भारत विकास परिषद आरएसएस की एक उपशाखा है, जिसकी शाखाएं लेह लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक में काम कर रही हैं। स्कूल से लेकर अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए संस्था का काम हो रहा है। मानव सेवा हमारा धर्म है। सम्मेलन को पटना से आए त्रिलोचन सिंह, मुंगेर के निर्मल कुमार जैन , राकेश कुमार और बाढ़ के अशोक कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस मौके पर रतन भालोटिया आलोक अग्रवाल दीपक सिन्हा, विकास झुनझुनवाला, अरविंद तिवारी, रविंद्र गुप्ता, संजय दारूका, संजय कुमार लाठ आदि भी मौजूद रहे।
नई कार्यकारिणी
प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने बताया कि नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं- अध्यक्ष डॉ रतन संथालिया, महासचिव डाॅ पंकज टंडन सह सचिव एंव जन सम्पर्क चांद झुनझुनवाला, वित्त सचिव (कोषाध्यक्ष)डॉ मनीष जालान।