भागलपुर- बांका में शराब से मौत के बाद बवाल, बेतिया में डीजे संचालक की हिरासत में मौत के बाद हवलदार को मारा , थाना और जीप को आग के हवाले किया
Bharat varta desk: होली के दिन से भागलपुर, बांका ,मधेपुरा से लेकर बेतिया तक बवाल देखने को मिल रहा है। जहां भागलपुर और बांका में जहरीली शराब पीने से 15 से अधिक लोगों के मौत होने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर बेतिया में डीजे संचालक की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई से मौत के बाद उग्र भीड़ ने हवलदार को पीट-पीटकर मार डाला वहीं एक दर्जन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया है। दोनों घटनाओं के बाद लोगों ने बवाल कर दिया है। पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर गांव में शनिवार दोपहर होली के दौरान डीजे बजाने के आरोप में हिरासत में लिए गए आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार (40) की मौत हो गई, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने थाने में आग लगा दी। लोगों ने मैनाटांड़ अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर भागलपुर व बांका के अलावे मधेपुरा और राज्य के दूसरे हिस्सों में शराब पीने के बाद करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब से हुई है जबकि प्रशासन इसका खंडन कर रहा है। भागलपुर में ज्यादातर लोग नवगछिया इलाके में मरे हैं जबकि बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में भी कई मौतें हुई है। इस घटना के बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने पर कहा कि इलाके में खुलेआम शराब बेची जा रही है मगर पुलिस कुछ नहीं कर रही है।