भरत सिंह भारती, ऑक्सीजन मैन गौरव राय सहित पांच को को मिला सतीश कुमार मिश्र सम्मान
पटना: प्रसिद्ध लोक गायक, गीतकार और संगीतकार भरत सिंह भारती सहित पांच लोगों को वर्ष 2021 का स्वर्गीय सतीश कुमार मिश्र सम्मान प्रदान किया गया । समाजवादी लोक परिषद तथा नव गीतिका लोक रसधार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक विभूति भूषण गुप्ता ने लोक कलाकार भरत सिंह भारती तथा ऑक्सीजन मैन गौरव राय को सतीश कुमार मिश्र स्मृति सम्मान प्रदान किया। ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय कोरोना-काल में संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं। साथ में सुनीता सिंह, प्रभात रंजन तथा संजीव मुकेश को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ कथाकार अवधेश प्रीत, वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के जितेंद्र कुमार पाठक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समाजवादी लोक परिषद की उपाध्यक्ष शेफाली भारद्वाज ने सतीश कुमार मिश्र के जीवन पर प्रकाश डाला। साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि सतीश कुमार मिश्र मगही और हिंदी के उन्नत कोटि के गीतकार रहे। रंगकर्म से जुड़ने के बाद उन्होंने त हम कुंआँरे रहें, बुद्धं शरणम गच्छामि और ढेला पत्ता सहित अनेक नाटक लिखे। कथाकार अवधेश प्रीत ने कहा कि सतीश कुमार मिश्र ने अपने लेखन में सदैव वास्तविक अनुभव को प्राथमिकता दी। सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के जितेंद्र कुमार पाठक ने बाबूजी को जयंती पर उनकी कमी महसूस करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार समाज भाषाई विकलांगता व संवेदनहीनता के पथ पर बढ़ चला है, यह बहुत चिंताजनक है। लोग तकनीक सम्पन्न तो हो गए किन्तु संवेदनहीन भी होते जा रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सतीश कुमार मिश्र द्वारा लिखित अनेक गीतों का गायन सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया। नवगीत की कोकिल ध्वनि से सम्पूर्ण वातावरण संगीतमय हो गया व सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। वरिष्ठ गायक भरत सिंह भारती ने भी अनेक गीत प्रस्तुत किए । समाजवादी लोक परिषद की प्रधान महासचिव ऋचा झा ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की संपूर्णता वक्तव्य देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।