बेगूसराय डीएम को बंधक बनाया, गाड़ी के नेम प्लेट को सफेद कपड़े से छुपा कर पुलिस ने निकाला
Bharat Varta Desk
बिहार के बेगूसराय जिले के डीएम तुषार सिंगला को भीड़ ने बंधक बना लिया. लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने डीएम को बंधक बनाया था. सूचना मिलते ही डीएम को छुड़ाने के लिए आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने गाड़ी के नेम प्लेट को सफेद कपड़े से ढक कर डीएम को भीड़ से किसी तरह सुरक्षित निकाला. लोगों को कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.