बिजनेस

बिहार स्टार्टअप द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लेवल स्टार्टअप चैलेंज के विजेताओं को मंत्री ने किया सम्मानित

पटना : बिहार स्टार्टअप द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया लेवल स्टार्टअप चैलेंज 2023 के दूसरे दिन देश के नौ राज्यों की 200 से अधिक टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने-अपने स्टार्टअप आइडिया के साथ निर्णायक मंडल को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश की। अंत में निर्णायक मंडल ने स्टार्टअप एवं रिसर्च स्कॉलर कैटेगरी में नई दिल्ली के निक्की कुमार झा को प्रथम, पटना की रंजना राज को द्वितीय तथा वैशाली के डॉ शशि कुमार को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। सीनियर कॉलेज कैटेगरी में समस्तीपुर के चिन्मय नायक को प्रथम, सिवान की सृष्टि कुमारी को द्वितीय तथा तमिलनाडु के शिव संतोष को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। स्कूली कैटेगरी में पटना के अक्षित कुमार लाल को पहला पुरस्कार, उत्तर प्रदेश के आयुष सिंह को दूसरा पुरस्कार तथा नई दिल्ली के ऊर्जित महाजन को तीसरा पुरस्कार को दिया गया।
सभी विजेताओं को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने पुरस्कृत किया। समापन समारोह में समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ऑल इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का आयोजन बिहार में स्टार्टअप एक सिस्टम की मजबूती के लिए किया गया और यह है स्टार्टअप को बढ़ावा देने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इमर्जिंग इकोसिस्टम के मामले में बिहार देश का सबसे बेहतरीन राज्य है बिहार स्टार्टअप नीति के तहत चयनित स्टार्टअप को 10 लाख की सीड फंड की राशि देने का प्रावधान है इसके अलावा सेबी रजिस्टर्ड निवेशकों से निवेश लेने में सक्षम होने वाले स्टार्टअप को 50 लख रुपए तक के मैचिंग ग्रांट की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग महिला सशक्तिकरण तथा कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में भी लगा हुआ है इसके लिए बिहार स्टार्टअप नीति के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों हेतु 15% अतिरिक्त सीड फंड तथा मैचिंग ग्रांट की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि बिहार के स्टार्टअप को लगभग 25 करोड रुपए की राशि सीड फंड के रूप में दी जा चुकी है उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 37 जिलों में कोई ना कोई स्टार्टअप खुल चुका है जबकि सभी जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है स्टार्टअप के प्रमोशन के लिए पटना के मौर्य लोक परिसर में बि-हब खोला गया है जो तेलंगाना के टी-हब की तरह ही अनेक सुविधाओं से युक्त है।समीर कुमार महासेठ ने कहा कि राज्य में स्टार्टअप के कल्चर को बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इससे नए उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और यदि पूरी शिद्दत एवं ताकत से मेहनत की जाए तो कायनात की सारी ताकतें आपकी मदद के लिए सामने आती हैं। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। उन्होंने सभी स्टार्टअप इकाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं। सरकार हर प्रकार की मदद देने के लिए तैयार है। युवाओं को नए प्रयोग करने चाहिए। इनोवेशन से नए रास्ते बनते हैं और इनोवेशन से ही ऊंची उड़ान भरने में मदद मिलती है।

स्टार्टअप इन्नोवेशन चैलेंज के दूसरे दिन अदानी ग्रुप के नितिन सेठी, मारवाड़ी कैटालिस्ट के सुशील शर्मा, डॉ. प्रतिमा, मीवी रेडियो की फाउंडर मृदुला देवभक्तुनी, स्किपी आइस पॉप्स के फाउंडर रवि कबरा, v3 के फाउंडर अर्जुन वैद्य, हैदराबाद के टी हब के सीईओ एंथोनी अनीश, नैसकॉम के सीनियर डायरेक्टर कृतिका मुरुगेशन, ऑनलाइन प्रोडक्ट के गिरधर जी एम, देहात के फाउंडर शशांक, एक्सप्रेसवे के मुख्य वित्त अधिकारी राहुल अग्रवाल तथा योर स्टोरी की फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने स्टार्टअप उद्यमियों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ राणा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

सुल्तानगंज से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार बनाया

Bharat varta Desk भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को… Read More

10 hours ago

सुल्तानगंज से ललन कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार

Bharat varta Deskभागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार… Read More

11 hours ago

भाजपा की दूसरी सूची जारी, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को भी टिकट

Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More

16 hours ago

नहीं रहे ‘महाभारत’ टीवी सीरियल के ‘कर्ण’ पंकज धीर

Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More

16 hours ago

सीबीआई ने एनएचआई के अधिकारी को 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More

17 hours ago

जनता दल यू की पहली सूची जारी

Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More

20 hours ago