बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी
Bharat varta Desk
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज पटना में इसकी घोषणा कर दी। आनंद किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं। पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा। वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी अपने नतीजे bsebstet2024.com/login. पर जाकर देख सकते हैं।