बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित
Bharat varta desk: पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आयोग की ओर से राज्य के सभी जिला धिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।
इसके साथ ही अब 10 और 20 अक्टूबर को दो चरणों में होने वाले नगर पालिका चुनाव अगले आदेश तक स्थगित हो गया है। ज्ञात हो कि दिन में पटना हाई कोर्ट ने नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था।