
रांची: भाई-बहन के प्यार का पर्व भैया दूज बिहार-झारखंड में धूमधाम से मनाया गया. बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए या पर्व मनाती हैं. इस दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाकर ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं. कहा जाता है कि इससे भाई यमराज के प्रकोप से बचे रहते हैं. दीपावली के दो दिन बाद अर्थात् कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाए जाने वाले इस पर्व को ‘यम द्वितीया’ व ‘भ्रातृ द्वितीया’ के नाम से भी जाना जाता है. बहुत से भाई-दिन सौभाग्य तथा आयुष्य की प्राप्ति के लिए इस दिन गंगा अथवा अन्य पवित्र नदियों में साथ-साथ स्नान भी करते हैं. इस पर्व को लेकर एक पौराणिक कहानी है. मृत्यु के देवता यमराज और मां यमुना आपस में भाई बहन हैं. यमुना ने ना जाने कितनी बार अपने भाई यम को अपने घर आने का निमंत्रण दिया था. लेकिन यम काम के चलते उनसे मिलने नहीं जा पाते थे. कई सालों के बाद आखिरकार यम बहन यमुना से मिलने पहुंचे थे, और जिस दिन वो यमुना से मिलने गए उस दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि थी. भाई यम के आने से यमुना बहुत प्रसन्न की. उन्होंने खुश होकर भाई की जमकर आवभगत की. पकवान बनाए और पूरे आदर सम्मान के साथ भोजन कराया. इसस खुश होकर भाई यम ने बहन को एक वरदान दे दिया था. तब बहन यमुना ने अपने भाई यम से वरदान मांगा कि आप इस तिथि को हर वर्ष इसी तरह मेरे घर आएं. और जो भी भाई इस दिन अपनी बहन के घर जाकर आदर सत्कार से भोजन करें और टीका करवाएं उसे आपका यानि यम का भय न रहे. इसीलिए हर साल भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. वहीं चूंकि इस दिन यम खुद अपनी बहन के घर आए थे इसीलिए इस पर्व पर भाई के ही बहन के घर आने की परंपरा है.
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More