बिहार चुनाव के बीच भाजपा को एक और झटका! चुनाव प्रचार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना पॉजिटिव
NewsNLive Desk : बिहार चुनाव के बीच भाजपा एक और बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रचार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवेंद्र फडणवीस ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। फडणवीस चुनावी प्रबंधन और प्रचार की कमान संभाल रखी है, ऐसे में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान लिए यह बड़ा झटका है। इससे भाजपा के चुनावी तैयारी पर असर पड़ सकता है। फडणवीस से पहले बिहार भाजपा के तीन बड़े नेता उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित पाये गए थे।
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैंने # COVID19 पॉजिटव हूं और आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी दवा और उपचार ले रहा हूं। इसके साथ ही फडणवीस ने कुछ दिनों से दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 जांच कराने को भी कहा। एक अन्य ट्वीट में फडणवीस ने कहा- जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यह सलाह है कि वे भी कोरोना की जांच करा लें।