बिहार के तर्ज पर झारखण्ड में भी होमगार्ड जवानों को मिले सुविधाएँ
रांची, भारत वार्ता संवाददाता: रांची सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को धरना दे रहे होमगार्ड के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने होमगार्ड जवानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसके समाधान के लिए समुचित समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. उनसे मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को इनसे बात करनी चाहिए और इनके समाधान की दिशा में कार्य करना चाहिए. राज्य में इतनी बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान हैं. इनपर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी होमगार्ड में शामिल है. सरकार को इनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार ने होमगार्ड के जवानों का दैनिक मानदेय बढ़ाने का काम किया था और इनका जीवन बेहतर हो, इस दिशा में सरकार काम करने के लिए प्रयासरत थी परंतु वर्तमान की सरकार होमगार्ड के जवानों उनके परिवार वालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि बिहार सरकार की तर्ज पर होमगार्ड के जवानों की सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर पार्षद अरुण झा, मंडल अध्यक्ष मुनेश्वर साहू, प्रभु दयाल बड़ाईक शामिल थे.