प्राचीन अंगभूमि रहे भागलपुर में टूरिज्म के नये अध्याय का आगाज, कोलकाता के सैलानियों ने जाना भागलपुर के विरासत को
- शिव शंकर सिंह पारिजात
भागलपुर। कोलकाता की टूर एजेंसी हिमालय टूरिज्म एवं भागलपुर के उत्साही उद्यमियों के संयुक्त तत्वावधान में कोलकाता तथा बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आये 20 सैलानियों के जत्थे ने अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत भागलपुर प्रक्षेत्र के पर्यटन स्थलों के परिदर्शन के उपरांत आज 7 नवम्बर को स्थानीय जे पी ग्रैंड होटल में आयोजित समारोह में भागलपुर के बुद्धिजीवियों व सामाजिक कर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा किये।
इस अवसर पर कोलकता से आये सैलानियों को एस. एम. कालेज के प्राचार्य प्रो. (डा)रमन सिन्हा, बिहार सरकार के जनसम्पर्क विभाग के पूर्व उप निदेशक शिव शंकर सिंह पारिजात, समाज सेविका छाया पांडे, पत्रकार प्रसन्न सिंह एवं प्रोफेसर देबज्योति मुख़र्जी ने भागलपुर के विरासत तथा यहाँ के अंग – बंग संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया ।
सैलानियों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भागलपुर ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरण से जुड़े उन्हें अत्यंत भा ही रहे हैं। आज विद्वत जनों से यहां की गौरव गाथा तथा अंग-बंग संस्कृति के बारे में सुनकर हम सभी ने फिर से भागलपुर आने का मन बनाया है।
अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सैलानियों ने अजगैबीनाथ मंदिर, भीम बांध, खड़गपुर झील, विक्रमशिला बौद महाविहार के साथ बोट से गंगा परिदर्शन कर डॉलफिन अभयारण्य के जलीय जीवों को देखा। इसके अलावा उन्होंने विश्वप्रसिद्ध जैन मंदिर, महाशय ड्योढ़ी, रविंद्र भवन भी देखे। अभिभूत कल वे मंदार हिल दर्शन कोलकता वापस लौट जाएंगे।
सैलानियों को भागलपुर के उपहारस्वरूप गंगा पार के मिरजाफरी गांव के बुनकरों द्वारा बनाये गये खादी वस्त्र, सिल्क व्यवसायी मनोज उपाध्याय तथा मोहम्मद सद्दाम द्वारा प्रदत्त सिल्क और भागलपुरी चादर भी दिये गये।
हिमालय टूरिज्म के निर्देशक तथा यूनाइटेड फोरम फॉर नेशनल टूरिज्म के उपाध्यक्ष बामापोदो गांगुली ने बताया कि अब भागलपुर हमलोगों के रेगुलर टुर में शामिल हो गया है। हम भागलपुर के आतिथ्य से अभिभूत हैं और हम बार बार भागलपुर आएंगे।