कोलकाता, भारत वार्ता संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने उनके नारे खेला होबे की खिंचाई करते हुए कहा, ‘दीदी बोले खेला होबे लेकिन बीजेपी बोले विकास होबे, चाकरी होबे, शिक्षा होबे, महिला उत्थान होबे, युवा शक्ति संपन्न होबे . प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी को बंगाल की विकास की जगह
खेला की चिंता है. उन्होंने कहा कि दीदी इस बात को भूल रही है कि इस बार बंगाल की जनता उनके खिलाफ खड़ी है. दीदी ने दलितों, वनवासियों और आदिवासियों को कभी विकास में हिस्सेदार माना ही नहीं. बंगाल तभी तरक्की करेगा जब सबका विकास हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि कमिशन, कटमनी, तोलाबाजी का सबसे ज्यादा नुकसान कमजोर वर्ग को ही हुआ है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों को याद है कि बाटला हाउस एनकाउंटर के फैसले के बाद दीदी किसके साथ खड़ी थी. पीएम मोदी बोले, ‘पुलवामा हमले के वक्त आप किसके साथ खड़ी थीं दीदी, जनता ये नहीं भूली है.
दो मई को जाएगी ममता
मोदी ने ऐलान किया कि 2 मई को ममता सरकार जाएगी और बीजेपी की सरकार आएगी ताकि डबल इंजन की सरकार बने. मतलब केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकार.मोदी बोले, ‘2 मई को दीदी जाएगी और असली परिवर्तन आएगा.
हर अत्याचारी जेल में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर अत्याचारी जेल के भीतर होगा। उन्होंने बंगाल के अफसरों से अपील किया कि कानून सम्मत काम करें.
टीएमसी का मतलब बताया
ममता सरकार पर कमिशनखोरी का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘बीजेपी सरकार की नीति है DBT, यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर.वहीं बंगाल में ममता दीदी की नीति है- TMC यानी ट्रांसफर माई कमिशन.’ मोदी ने अम्फान चक्रवात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए.नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए.’
इस धरती पर भगवान राम ने सीता की प्यास बुझाई थी
प्रधानमंत्री ने पुरुलिया में पानी संकट का मुद्दा उठाया . उन्होंने कहा कि यह इलाका आज पानी संकट के भीषण दौर से गुजर रहा है लेकिन कभी इसी धरती पर भगवान राम ने मां सीता की प्यास बुझाई थी. उन्होंने कहा कि यह धरती ऐसी धरती है जहां अजुद्या पर्वत है, सीताकुंड है, अजुद्या नाम से ग्राम पंचायत भी है. यह धरती भगवान राम और सीता के वनवास की साक्षी रही है. यहां राम जी ने माता सीता की प्यास बुझाने को जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी.
Bharat varta Desk भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को… Read More
Bharat varta Deskभागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार… Read More
Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More
Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More
Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More
Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More