प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के प्रभुपाद स्वामी के नाम पर जारी किया ₹125 का सिक्का, कहा-स्वामी जी महान देशभक्त थे
Bharat varta desk:
भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि हम श्रील प्रभुपाद जी की 125वीं जन्मजयंती मना रहे हैं। ये ऐसा है जैसे साधना का सुख और संतोष एक साथ मिल जाए। इसी भाव को आज पूरी दुनिया में श्रील प्रभुपाद स्वामी के लाखों करोड़ों अनुयाई और लाखों करोड़ों कृष्ण भक्त अनुभव कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रभुपाद स्वामी एक अलौकिक कृष्ण भक्त तो थे ही, साथ ही वे एक महान भारत भक्त भी थे। उन्होंने असहयोग आंदोलन के समर्थन मेंस्कॉटिश कॉलेज से डिप्लोमा की डिग्री ठुकरा दी थी। उन्होंने दुनिया भर में 1 सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना की जिसे आंदोलन के तौर पर माना जाता है। इस्कॉन ने गीता जैसे वैदिक साहित्य का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार किया। साथ ही इनका 89 भाषाओं में अनुवाद भी कराया। स्वामी जी ने दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं।