प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड का वैक्सीन लगवाया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स में स्वदेशी वैक्सीन (भारत बायोट्क की कोवैक्सीन) लगवाई। केरल की सिस्टर पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई। वैक्सीन लेते समय मोदी के गले में असम का गमछा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक-कोवैक्सीन लेकर 1 मार्च से दूसरे फ़ेज़ के वैक्सिनेशन की शुरुआत कर दी। आज से 60 साल से ज़्यादा उम्र और कोमोर्बिडिटी वाले 45 साल से ज़्यादा लोगों को टीका करण की शुरुआत हो गई।