पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद की हत्या के मामले में मंत्री लेसी सिंह पर आरोप, पुलिस पर भी बेहद गंभीर आरोप
पूर्णिया : पूर्णिया के पूर्व जिला पार्षद और कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की आपराधियों ने सरसी थाना से महज कुछ दूरी पर ही सरेआम हत्या कर दी। मृतक की पत्नी और वर्तमान जिला पार्षद अनुलिका सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पति विधायकी का चुनाव लड़ना चाहते थे जिससे डरकर लेसी सिंह ने अपने भतीजे से हत्या करवा दी। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके पत्नी को लगातार धमकी मिल रही थी लेकिन आखिर किसके दवाब पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा नहीं दिया। रिंटू सिंह ने 10 दिन पहले थाने में शिकायत दी थी कि मंत्री लेसी सिंह के भतीजे ने उनके ऊपर हमला किया है और उनकी जान को खतरा है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। मृतक कि पत्नी के अनुसार उस समय थानाध्यक्ष ने बिना जांच किये यहना तक कह दिया था कि कोई हमला नहीं हुआ है, कोई गोलीबारी नहीं हुआ है।
घटना के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।