पीएम मोदी ने नवादा की रैली में लालू पर साधा निशाना- ईडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों और देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं। उन्होंने कहा- ‘इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है।’ पीएम ने कहा- ‘कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया। रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों’।
पीएम मोदी ने कहा-‘इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ।’ पीएम मोदी रविवार को बिहार के नवादा स्थित कुंतीनगर में बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।