पीएम मोदी ने अपनी 100 साल की मां के बारे में कहा..…..
Bharat varta desk: उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं। खासतौर से राजनीति में परिवारवाद पर वे लगातार प्रहार कर रहे हैं। इस क्रम में अमेठी की जनसभा में उन्होंने कल कहा कि परिवार वादी लोगों को यदि मौका मिलता तो वह लाइन तोड़कर व्यक्ति ले लेते मगर उन्होंने और उनकी मां ने ऐसा नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन दिलवाई जो लोग कोरोना से लड़ रहे थे। उसके बाद उन लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया जो कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे थे। जब मेरी बारी आई तब मैंने वैक्सीन ली। इसी तरह मेरी 100 वर्ष की मां ने भी बारी आने पर ही वैक्सीन ली। उन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिया है क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है।