मृणाल मयंक, मुजफ्फरपुर: पार्ट थ्री की परीक्षा से एक दिन पहले एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने आरडीएस कॉलेज में मंगलवार को हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज ने उनसे कोरोना काल से पहले ऑफलाइन फार्म भरवा लिये लेकिन उनका एडमिट कार्ड नहीं आया. हमें यह नहीं बताया गया कि परीक्षा का फार्म ऑनलाइन भरा जाना है. कॉलेज में हंगामे के बाद छात्र विवि के परीक्षा विभाग भी पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से एडमिट कार्ड दिलाने की मांग की. छात्रों के हंगामे पर परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने उन्हें कॉलेज जाने को कहा. इस पर छात्रों ने कहा कि कॉलेज ने उन्हें विवि भेजा और अब विवि फिर कॉलेज भेज रहा है. इस पर प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हमलोगों ने ऑनलाइन भरने की सूचना छात्रों को दी थी लेकिन कुछ छात्र नहीं आये. अब वही हंगामा कर रहे हैं.
हंगामे के बाद विवि ने खोला पोर्टल
छात्रों के हंगामे के बाद बिहार विवि प्रशासन ने दोपहर तीन बजे परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया. आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पोर्टल खुलने के बाद जिन छात्रों के फार्म ऑफलाइन भरे गये हैं, उनके फार्म को पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. छात्र दो दिसंबर को सुबह छह बजे से भी आकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.
आरबीबीएम कॉलेज में छात्राओ का हंगामा
एडमिट कार्ड के लिए आरबीबीएम कॉलेज में भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्राओं ने बताया कि बुधवार से परीक्षा है और मंगलवार दोपहर तक हम एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज के बाहर खड़े हैं. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में पूछने पर बताया जा रहा है कि विव से ही एडमिट कार्ड नहीं आया है. आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो ममता रानी ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण का समय है. लड़कियां मास्क लगाकर नहीं थीं और काफी भीड़ लगा रहीं थीं. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए काउंटर बंद करा दिया गया था. बाद में उसे खोल दिया गया और सभी छात्राओं को एडमिट कार्ड दे दिये गये.
Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More
Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने… Read More
Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More
Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More