पत्रकार रवीश तिवारी नहीं रहे, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया
Bharat Varta Desk: वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी नहीं रहे। वह मात्र 45 साल के थे। वो इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे। उनका निधन कैंसर से हुआ है।
उनके परिवार में पत्नी, माता- पिता और भाई है। रवीश देश के प्रतिभाशाली पत्रकारों में से एक थे। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। वे मुंबई आईआईटी से बीटेक थे। कंप्यूटर साइंस में एमएससी किया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा- “किस्मत ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमारे बीच से छीन लिया. मीडिया की दुनिया में एक चमकती प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट बहुत अच्छी लगती थी. वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे। उनके परिवार और कई दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।