नहीं रहे महाभा’रत’ के ‘भीम’
Bharat varta desk : बीआर चोपड़ा का अत्यंत लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती नहीं रहे। वे 74 साल के थे। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे प्रवीण आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान थे।प्रवीण कुमार ने 1981 में ‘रक्षा’ फिल्म से अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद वे अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ भी नजर आए। चाचा चौधरी सीरियल में साबू का किरदार भी उन्हें अपने तगड़े शरीर और ऊंचाई की वजह से मिला।
अभिनय के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया
यह अत्यंत दिलचस्प तथ्य है कि प्रवीण ने अभिनय की दुनिया में जितना नाम कमाया उतना ही नाम खेल की दुनिया में कमाया। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट थे।हैमर और डिस्क थ्रो में उन्होंने कई पदक जीते हैं। बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रह चुके प्रवीण ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में काफी नाम कमाया था।