धारा 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से की मुलाकात
Bharat varta desk:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। इस दौरे में वे जम्मू कश्मीर में विधि व्यवस्था की स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
धारा 370 के खत्म होने के बाद गृह मंत्री का यह पहला दौरा है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
घाटी में सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट ने डेरा डाल रखा है। गृह मंत्री हाल में वहां हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर हत्या रोकने के लिए कड़े इंतजाम पर आला अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। उन्होंने पिछले दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि दी। उनके घर जाकर परिजनों से मिले और उन्हें संतावना दिया। श्रीनगर में गृह मंत्री शारजाह के लिए सीधी विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे।