
bharat varta desk,: देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कहा कि झारखंड के दो और शहरों बोकारो दुमका से हवाई सेवा जल्द शुरू होगी।
इसके बाद से दोनों शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। दोनों जगह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग 4 महीने पहले पूरा हो चुका है। फिलहाल एयरपोर्ट हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हाईटेक संसाधनों से लैस है। एटीएस टावर, रनवे, फायर पीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित सभी कार्य भी पूरे हो चुके हैं। यही नहीं कॉमर्शियल उड़ान के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से आवेदन किया गया है। लेकिन, विगत एक वर्ष से एयरपोर्ट परिसर में मौजूद 1720 पेड़ों की कटाई की दिशा में अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई है। जिस कारण एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट सेवा अबतक शुरू नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी ओर दुमका हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लाइसेंस नहीं मिलने और केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी चयन नहीं होने के कारण हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। पिछले दिनों दुमका के विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। जवाब में सरकार ने बताया था कि यह दोनों काम बाकी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद राज्य सरकार के अधिकारी भी सक्रिय हुए हैं और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उनसे संपर्क कर रहे हैं। दोनों के तालमेल से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के देवघर दौरा के बाद झारखंड की झामुमो सरकार और केंद्र सरकार के बीच सहयोग और तालमेल बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस अंदाज में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और भाषण में बार-बार उनकी तारीख की, उनसे आशीर्वाद मांगा और अगले 5 साल में केंद्र के सहयोग से झारखंड को प्रगतिशील राज्य की पंक्ति में लाकर खड़ा करने का एलान किया उससे पता चलता है कि आगे आने वाले दिनों में झारखंड राज्य के विकास की कई पेंडिंग योजनाओं को गति मिलेगी।
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More