दिवाली में पटाखे पर प्रतिबंध रहेगा
Bharat varta desk: पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली में दिवाली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। भाजपा के सांसद मनोज तिवारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर चिंता जताई है और पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है क पटाखों के संबंध में वह विस्तृत आदेश पहले ही जारी कर चुका है। आदेश स्पष्ट है इसलिए प्रतिबंध हटाने का कोई सवाल नहीं है।