दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हवा दूषित, सांस लेने में हो रही परेशानी

0

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हर साल की तरह इस साल वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार रही, ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। दिल्ली में आज दोपहर 12 बजे पीएम 10 वायु गुणवत्ता सूचकांक (क्यूआई) 321 रहा और पीएम 2.5 सूचकांक 169 रहा जो कि बेहद ख़राब श्रेणी में हैं।अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक जब 0 और 50 के बीच होता है तो उसे अच्छा श्रेणी माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच ख़राब और 301 से 400 के बीच बेहद ख़राब तथा 401 और 500 के बीच में होने पर इसे गंभीर माना जाता है।वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान एजेंसी के अनुसार दिल्ली के 17 प्रतिशत प्रदूषण का कारण पराली का जलना हैं। एजेंसी ने हालांकि अनुमान जताया है कि रविवार को वायु गुणवत्ता थोड़ा सा बेहतर होकर 289 सूचकांक पर रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और आसमान के साफ रहने का अनुमान हैं। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यून्तम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से दो डिग्री कम था। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ईपीसीए ने कहा कि शनिवार को कुछ देर के लिए दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर स्तर पर प्रदूषित हो सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि 25 अक्तूबर को हवा की दिशा बदलने पर प्रदूषण पर क्या असर पड़ेगा। इस वक्त प्रदूषण रोकने के सभी विकल्पों पर सख्ती से काम करना है और लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनना चाहिए।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x