
कांग्रेस और वामपंथियों की रैली में भाजपा व तृणमूल को उखाड़ फेंकने का आह्वान
कोलकाता संवाददाता: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और लेफ्ट रविवार को पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली कर रहे हैं। दोनों इस बार मिलकर चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हो रही इस रैली में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह महागठबंधन सेकुलर ताकतों के साथ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को हराएगा।चौधरी ने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर जुटी भीड़ यह साबित करती है कि चुनाव में सिर्फ 2 पार्टियों के बीच मुकाबला नहीं है। बीजेपी और टीएमसी की इच्छा है कि इनसे अलग राज्य में कोई राजनीतिक ताकत न हो। भविष्य में भाजपा या टीएमसी नहीं होगी, केवल महागठबंधन बना रहेगा।
येचुरी बोले- भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी: सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी ऐसे कानून लाई है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वे लाखों-करोड़ो रुपए इकट्ठा कर रहे हैं। यह पैसा कौन दे रहा है, इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कोरोना के नाम पर एक निजी फंड खोल रखा है। वहां भी पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और मोदीजी ने अपने नाम से गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम बना लिया। वे वंशवाद के खिलाफ बोलते हैं और अमित शाह जी के बेटे जय शाह वहां के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
थर्ड फ्रंट पहली बार दिखा रहा ताकत: यह पहला मौका है जब राज्य के हाई वोल्टेज इलेक्शन से पहले थर्ड फ्रंट अपनी ताकत दिखा रहा है। इंडियन सेकुलर फ्रंट भी इस गठबंधन का हिस्सा है। रैली के लिए लेफ्ट और कांग्रेस के समर्थक शनिवार रात से ही ट्रेन और बस के जरिए पहुंचना शुरू हो गए। उनके लिए हावड़ा ओर सियालदह में कैंप खोले गए हैं। रैली में सीपीएम के स्टेट सेक्रेटरी सूर्यकांत मिश्रा, लेफ्ट फ्रंट चेयरमैन बिमान बोस, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और आईएसएफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी और दूसरे लीडर शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल भी मौजूद हैं।
तीनों पार्टियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं: गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। यही इस गठबंधन की सबसे बड़ी कमी है। लेफ्ट के पास बुद्धदेव भट्टाचार्य हैं, लेकिन खराब सेहत की वजह से वे रैली में शामिल नहीं हो रहे हें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वामदल और कांग्रेस पहले ही सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे चुके हैं। नई पार्टी आईएसएफ को 30 सीटें दी गई हैं। रैली से पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांप्रदायिक राजनीति का विकल्प देने वाला है। तीनों दलों ने बिग्रेड रैली कर विरोधी खेमे में तहलका मचा दिया है।
Bharat varta Desk आज एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से… Read More
Bharat varta Desk पटना में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं.… Read More
Bharat varta Desk सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिडमा… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की हार की पूरी ज़िम्मेदारी… Read More
Bharat varta Desk सऊदी अरब में भारतीयों को ले जा रही बस भीषण हादसे का… Read More
Bharat varta Desk राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य… Read More