तेजस्वी ने 21 को बुलाई राजद की बैठक, करेंगे समीक्षा
पटना संवाददाता: राष्ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को समीक्षा बैठक बुलाई है. इसमें विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार, सभी जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव को बुलाया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद होने जा रही राजद की यह पहली बैठक काफी अहम मानी जा रही है. किसे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे. बैठक में रजत आगे की सियासी रणनीति तय करेगा. इसमें चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा तो होंगे ही किसान आंदोलन से लेकर लेकर कृषि कानूनों पर भी चर्चा होगी.
सबसे ली जाएगी राय: सभी मसलों पर सबसे राय ली जाएगी. प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि सबको लिखित रूप से सुझाव लेकर आने को कहा गया है. मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि बैठक नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के निर्देश पर बुलाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इसमें भाग लेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में दिन के 11 बजे से बैठक शुरू होगी.