तेजस्वी आज करेंगे 13 रैलियां
NewsNLive Desk:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 40 वर्षो में पहली बार इस बार राज्य विधानसभा चुनाव से दूर हैं। वहीं उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे तेजस्वी यादव चुनाव में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वह रोजाना कई रैलियों में भाग ले रहे हैं। हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने 30 स्टार कैंपेनर का नाम जारी किया था, लेकिन अकेले तेजस्वी ही इस तीन चरण के चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव शनिवार को महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली भागलपुर के सुल्तानगंज में होगी। वे आज पटना जिले के अथमलगोला में भी रैली करेंगे।