Bharat varta desk:
सूर्योपासना के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाटों आस्था का सैलाब उमड़ गया। बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश-विदेशों में भी छठ पूजा की धूम मची है। आज शाम में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और सुख-शांति की कामना की। छठ पूजा के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो जाएगी। लोग गंगा घाटों से लेकर नदियों, तालाबों और अन्य जलाशयों में दउरा लेकर पहुंचे। बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय माथे पर दउरा लेकर गंगा तट पर पहुंचे थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। सीएम आवास स्थित बने तालाब में मुख्यमंत्री के परिवार की महिलाएं हर साल की तरह इस साल भी छठ की पूजा कर रही हैं और सीएम ने व्रतियों के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया और अर्घ्य दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की बड़ी बहन उषा देवी भी मौजूद रहीं। बिहार में बक्सर से लेकर पटना ,भागलपुर तक गंगा घाटों पर विहंगम दृश्य उपस्थित हो रहा है। औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर के पास बने कुंड में भी बड़ी संख्या में व्रती पहुंचे थे।
हेमंत सोरेन ने अर्घ्य दिया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी छठ पूजा के अवसर पर राजधानी रांची के हटनिया तालाब में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और सूर्य उपासना की। इस दौरान घाट पर भीड़ उमड़ी रही। झारखंड में साहिबगंज जिला ही एकमात्र है जहां से गंगा नदी बहती है। साहिबगंज से लेकर राजमहल तक गंगा घाट पर व्रतियों का सैलाब देखा गया।
सीएम योगी ने की पूजा
छठ महापर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में संध्या अर्घ्य दिया। इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी वहां मौजूद रहे। इससे पहले सीएम योगी ने छठ पूजा को लेकर एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था, ”सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी मइया के पावन आशीर्वाद से चराचर जगत सुख, समृद्धि व सौभाग्य के आलोक से आलोकित रहे, यही अभिलाषा है. जय छठी मइया।”
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More