डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा, अरुणाचल के सियासी घटनाक्रम का बिहार में नहीं होगा कोई असर, नीतीश सत्तारूढ़ गठबंधन का अभिभावक
पटना: अरुणाचल प्रदेश में सियासी घटनाक्रम पर भाजपा ने कहा है कि पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू के विधायकों को अपने पाले में नहीं किया था। साथ ही कहा कि असंतुष्ट विधायकों ने अपनी इच्छा से अपना पक्ष बदला है। बिहार की उपमुख्यमंत्री और भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ गठबंधन का अभिभावक करार दिया और विश्वास जताया कि पूर्वोत्तर राज्य के घटनाक्रम का बिहार में कोई प्रभाव नहीं होगा।
रेणु देवी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, हमने अरुणाचल प्रदेश में उन्हें (जदयू विधायकों को) अपने पाले में नहीं किया। अगर कुछ विधायकों ने खुद ही हमारे साथ जुड़ने की इच्छा जताई तो हमारी पार्टी क्या कर सकती थी। अरुणाचल प्रदेश में हुए इस घटनाक्रम के बाद विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल जदयू के विधायकों की संख्या 07 से घटकर 01 रह गई है। बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के कारण जदयू और भाजपा के बीच कटुता की खबरों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।