झुंझलाए मुख्यमंत्री, बीच सड़क पर डीजीपी को फोन कर कहा- फोन तो उठाया कीजिए
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पहुंचे तो थे अपने महत्वाकांक्षी योजना आर ब्लॉक – दीघा सिक्स लेन सड़क ‘अटल पथ’ का विधिवत शुभारंभ करने लेकिन शुभारंभ के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री झुंझला गए। उनसे लगातार बिहार में बढ़ते अपराध और इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांड में अब तक कोई एक्शन नहीं होने पर सवाल पूछा जा रहा था। मुख्यमंत्री लागातार लगभग दस मिनट तक पत्रकारों के सवालों से उलझते रहे। मुख्यमंत्री अब तक शायद कभी आमने-सामने कभी ऐसे सवाल नहीं झेले थे, जब कहा जा रहा हो कि आपका इकबाल खत्म हो गया है, आपकी पुलिस खत्म हो गई है, आपके डीजीपी ऐसे हैं कि फोन भी नहीं उठाते।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान झुंझला कर भड़क गए और पत्रकारों से ही पूछने लगे कि आपको पता है कौन रूपेश का हत्या किया आप बताइए। आप किस के समर्थक हैं, आप किस के सलाहकार है। आप विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों के सामने यह भी कहा कि अगर आपको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो सीधा हमें बताइए। मुख्यमंत्री के इतना कहने के बाद पत्रकारों ने उनसे उल्टे सवाल कर दिया कि आखिर वह सूचना दें तो किसे दें। नीतीश कुमार ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जानकारी सीधे बिहार के डीजीपी को दीजिए। तब पत्रकारों ने यह आरोप लगाया कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं। मैसेज का जवाब नहीं देते हैं। ऐसे हैं आपके डीजीपी। डीजीपी को फोन कर देख लीजिए, वह फोन नहीं उठाते हैं।
विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी किरकिरी होते देख मुख्यमंत्री ने वहीं से डीजीपी को फोन लगवाया। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कहा कि फोन तो उठा लिया कीजिए डीजीपी साहब।