झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार
Bharat varta desk:
36 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए रांची दफ्तर तलब किया था। इससे पहले, मंगलवार 14 मई को कांग्रेस नेता आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे नौ घंटे पूछताछ हुई थी।