झारखंड के अधिवक्ता राजीव कुमार 50 लाख कैश के साथ कोलकाता में गिरफ्तार
Bharat varta desk: झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने रविवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी कोलकाता के एक मॉल से हेयर स्ट्रीट थाना की पुलिस ने की। राजीव कुमार को सोमवार को कोलकाता सिटी एवं सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनको 7 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
कारोबारी से ब्लैकमेलिंग, शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
पश्चिम बंगाल के कारोबारी की शिकायत पर राजीव कुमार की गिरफ्तारी हुई है और उनके पास ₹50 लाख के नोट भी बरामद हुए हैं।कोलकाता पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि राजीव कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस संबंध में एक व्यवसायी ने कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि दायर याचिका को वापस लेने या कमजोर पैरवी करने के एवज में अधिवक्ता राजीव कुमार ने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में एक करोड़ रुपए पर बात फाइनल हुई थी। यही पैसा लेने के लिए अधिवक्ता राजीव कुमार कोलकाता गए थे। उन्हें ₹50 लाख लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यहां बता दें कि अधिवक्ता राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रतिनिधि पर कई लोकहित याचिकाएं दायर कर रखी हैं जिनपर सुनवाई चल रही है।
इधर, इस मामले में राजीव कुमार के पिता ने झारखंड हाईकोर्ट में हैवियस कोपर्स दाखिल किया है, जिस पर कल सुनवाई होगी। झारखंड के वकीलों ने आपात बैठक कर राजीव कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया है।