
Bharat varta desk:
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन तथा जमीन आवंटन घोटाले मामले में झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल समेत सत्ता से जुड़े लोगों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। झारखंड,बिहार,दिल्ली, राजस्थान, मुंबई सहित करीब 20 जगहों पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है। इनमें कई ठिकाने झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के हैं। इन पर उपायुक्त रहते मनरेगा घोटाले का भी आरोप है।
रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में और पल्स अस्पताल रांची से जुड़े व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिओम टावर के न्यू बिल्डिंग में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। गोड्डा के सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस छापेमारी की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के कई रिश्तेदारों के आवास भी खंगाले जा रहे हैं। पूजा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सालों से जांच कर रहा है। उनके डीडीसी और डीसी के कार्यकाल के घपले और घोटाले भी प्रवर्तन निदेशालय की जांच की जद में है। पूजा झारखंड सरकार की प्रभावशाली अधिकारियों में गिनी जाती हैं। वे खान के साथ-साथ उद्योग विभाग की भी सचिव हैं। बताया जा रहा है कि उनके पति के ठिकानों की भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम तलाशी ले रही है। कई कारोबारी भी इस कार्रवाई की जद में है। घोटाले से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Read More
पटना : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने एक बड़ा और… Read More
पटना से वैद्या बुलाई दा, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा सोनपुर : हरिहर क्षेत्र… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल गया है. अब इसे ‘सेवा तीर्थ’ के… Read More
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर साहित्य, संस्कृति और… Read More
Bharat varta Desk गया के विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। … Read More