Bharat varta desk: झाझा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता से बेगूसराय गोलीकांड का एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका। झाझा आरपीएफ की ओर से केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के व्हाट्सएप ग्रुप पर गिरफ्तारी की पूरी जानकारी दी गई है। रेल यात्री संघ की ओर से गिरफ्तार करने वाले दल में शामिल सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
झाझा आरपीएफ पोस्ट की ओर से जो जानकारी शेयर की गई है उसके मुताबिक दिनांक 15/09/22 को मोकामा के आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा झाझा इंस्पेक्टर को सूचना दी गई कि मौर्य एक्सप्रेस ,15028 में बेगूसराय गोली कांड का आरोपी भाग कर जा रहा है । इस सूचना के आलोक में त्वरित करवाई करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा के साथ साथ ASI विकास कुमार एवं आरक्षी गोपाल कुमार के द्वारा उक्त ट्रेन के झाझा स्टेशन पर पहुंचने पर सर्च किया गया। ट्रेन की तलाशी के दौरान मोकामा आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा भेजे गए फोटो से मिलता-जुलता एक लड़का कोच संख्या S-6 में दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम केशव और घर बेगूसराय बतलाया। बाद में उसके मोबाइल को लेकर देखा गया तो उसमें वही फोटो था जो मोकामा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने शेयर किया था।
इसकी जानकारी झाझा नगर थाना के प्रभारी राजेश शरण को दी गई जो उस समय झाझा स्टेशन पर उसी आरोपी की खोज में पहुंचे हुए थे। वे तुरंत कोच संख्या S-6 के पास आए और आरोपी को साथ लेकर सब लोग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे| इसकी जानकारी मिलने पर थोड़ी देर में जमुई के एसपी भी आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच गए। पूछताछ के क्रम पाया गया कि पकड़ा गया युवक गोली कांड का आरोपी केशव उर्फ नगवा पिता राम विनय सिंह, ग्राम बिहटा थाना बरौनी,जिला बेगूसराय है।
रेल यात्री संघ ने की आरपीएफ की प्रशंसा, मिलेगा सम्मान
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि आरपीएफ मोकामा और झाझा के बेहतर समन्वय और प्रयास से आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई। इसमें झाझा नगर थाना की भी भूमिका सराहनीय है। जल्द ही संघ की ओर से गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में देशभर के आरपीएफ और जीआरपी के इंस्पेक्टर जुड़े हुए हैं। संस्था की ओर से पिछले 15 सालों से सुरक्षित यात्रा और नशाखुरानी के खिलाफ जागरूकता अभियान पूरे देश में आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से चलाया जा रहा है।
Bharat varta Desk भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2005 बैच के अधिकारी… Read More
Bharat varta Desk महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस नेता के… Read More
Bharat varta Desk के. कविता को उनके पिता के. चंद्रशेखर राव ने भारत राष्ट्र समिति… Read More
Bharat varta Desk गौतम कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने शीर्ष स्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. मुख्यमंत्री… Read More
Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More