
पटना भारत वार्ता संवाददाता:
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में देश को नेतृत्व देने की क्षमता है। पटना में रविवार को संपन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। ललन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और वही एनडीए में पीएम पद के प्रत्याशी भी हैं। लिहाजा, नीतीश कुमार इस पद के दावेदार नहीं हैं। लेकिन, हमारा मानना है कि पीएम पद के लिए जिन योग्यताओं और जिस आला दर्जे के समर्पण तथा दक्षताओं की जरूरत होती है, वो सभी नीतीश कुमार में हैं। ललन सिंह के इस प्रस्ताव को जदयू राष्ट्रीय परिषद ने सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमारे नेता, एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं मगर यह भी सच है कि नीतेश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की पूरी क्षमता है। उन्होंने साफ किया कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं लेकिन पीएम के दावेदार नहीं।
यहां यह बता दें कि ललन सिंह से पहले जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं मौजूद हैं ।आज की बैठक में देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगे। लेकिन मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने इसे खारिज किया। उन्होंने कहा कि इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं सिर्फ काम में विश्वास करता हूं।
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More