जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने लोगों को कोरोना से सावधान किया, रेल यात्री संघ ने बंटवाया कंबल
Bharat varta desk: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल, भागलपुर के अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास दास ने कहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करना बेहद जरूरी है। सबसे अहम है मास्क लगाना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। इधर-उधर अनावश्यक निकलने से बचना है। डॉक्टर दास ने लोगों से कहा कि अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना है। खुद लॉकडउन वाली स्थिति में रहना है ताकि सरकार को लॉकडाउन नहीं लगाना पड़े। अधीक्षक भागलपुर जिले के पीरपैंती बाजार में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने स्वर्गीय छेदीलाल, मेघराज, शंकरलाल,जय लाल खेतान की स्मृति में कंबल वितरण सह कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था। डॉक्टर दास ने इस मौके पर गरीब दलित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर श्री खेतान ने अधीक्षक से हम मांग किया कि मायागंज अस्पताल में जाने वाले दलित और वंचित समाज के लोगों को सरकार के नियम के अनुसार तमाम सुविधाएं मिले। उन्हें डॉक्टर सही ढंग से देखें और दवा आदि मिले। रेल यात्री संघ ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान बिहार झारखंड के कई जिलों में मुफ्त ऑक्सीजन और सुरक्षा सामग्रियों का वितरण किया था। कार्यक्रम में पीरपैंती बाजार के रवि शर्मा, नवीन दुबे, डॉक्टर कलाम,मुकेश गोस्वामी, प्रमोद खेतान, अशोक खेतान, मोहम्मद मिनहाज आलम, डॉ रखी आलम और कई लोग मौजूद थे।